हल्द्वानी। शेरवुड कालेज के छात्र मृतक देव साह के मारपीट के आरोपियों को काठगोदाम पुलिस दो सप्ताह बाद भी अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। मृतक छात्र के परिजनों ने आज मंगलवार को जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर आपत्ति जताते हुए उनसे त्वरित गिरफ्तारी की मांग की।
यहां बता दे कि बीते 9 अगस्त को शेरवुड कालेज के छात्र देव साह के साथ सांय में कुछ अराजक तत्वों ने उस समय मारपीट की जब वह भुजियाघाट में अपने सहपाठी काव्यांश का जन्मदिन मनाकर कार से घर लौट रहे थे। नैनीताल रोड़ स्थित देवाशीष होटल के पास अराजक तत्वों द्वारा देव के साथ जमकर मारपीट की गई। इस घटना से देव साह बुरी तरह घबरा गए और किसी तरह बचते बचाते अपने दमूआढूँगा स्थित आवास तक पहुचें। अगले दिन जब देव साह की मां व अन्य परिजन आवास पर पहुचें तो देव उन्हें पंखे से लटकता हुआ मिला। जवान बेटे की मौत से व्यथित पिता एमपी साह व देव के मौसा अधिवक्ता मनीष जोशी देव के हत्यारोंपियो की गिरफ्तारी में हो रही देरी पर उन्होंने एसएसपी नैनीताल श्री मीणा से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई, जिस पर एसएसपी ने केस के जांच अधिकारी एसआई मनोज कुमार से केस की प्रगति रिपोर्ट तलब की तो उन्होंने बताया कि पुलिस को अभी तक सम्बन्धित मारपीट के वीडियो फुटेज नहीं मिल पाए है, जिस पर देव के पिता एमपी साह ने एसएसपी को बताया कि देव के साथ हुई मारपीट के फुटेज उनके पास उपलब्ध है, जिसे उन्होंने मारपीट स्थल के पास स्थित देवाशीष होटल से प्राप्त कर लिया था, जिसमें देव के साथ हो रही मारपीट साफ़ दिखाई दे रही है। इस पर एसएसपी नैनीताल का कहना था कि इस मामले में हर हाल में कार्यवाई की जाएगी। इधर मामले को शुरुवात से ही सुलझाने की बजाय उलझाने में लगी काठगोदाम पुलिस की सुस्त कार्यशैली को यही से समझा जा सकता है कि दो हफ्ते का समय बीतने के बाद भी काठगोदाम थाना पुलिस देव के साथ हुई मारपीट की फुटेज तक नहीं ढूंढ पायी, जबकि देव के गमजदा पिता एमपी साह फुटेज हासिल करने में कामयाब रहे। इधर आज पुलिस ने मृतक देव साह के दोस्त काव्यांश व आदिदेव के बयान दर्ज किए जिसमें उन्होंने मृतक देव के साथ हुई मारपीट के आरोपी रिहान व उनके साथियों की शिनाख्त कर ली। जानकार सूत्र बताते है कि देव के दोस्त काव्यांश व आदि देव ने पुलिस को य़ह भी बताया है कि मारपीट का आरोपी रिहान बिरला स्कूल का ड्रापआउट स्टूडेंट है। देव साह के दोस्तों द्वारा आरोपियों की शिनाख्त के बाद अब इस मामले में पुलिस कभी भी आरोपी रिहान व उसके साथियों को गिरफ्तार कर सकती है।
Advertisement