ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन… वो तो गली गली हरि गुण गाने लगी…इस भजन के माध्यम से मीरा का भगवान कृष्ण के प्रति प्रेम भाव व्यक्त किया गया है, लेकिन हल्द्वानी की रहने वाली हर्षिका की प्रीत भी कन्हैया के प्रति कम नहीं है। कान्हा की ऐसी लगन हल्द्वानी निवासी हर्षिका पंत को लगी कि उसने मुरली मनोहर के संग विवाह करने की रट लगाई हुई है। बीते दिवस कन्हैया संग हर्षिका के विवाह के मांगलिक कार्य शुरू कर दिये गये है, आज उसकी बारात गाजे बाजे के साथ आयेगी। हल्द्वानी के आरटीओ रोड़ स्थित इ्रन्द्रप्रस्थ कॉलोनी फेेज 3 निवासी पूरन चंद्र पंत की पुत्री दिव्यांग है, श्री पंत ने बताया कि बचपन से ही हर्षिका श्री कृष्ण की भक्ति में लीन है। जब वह आठ वर्ष की थी तो उसे भगवान कृष्ण ने स्वप्न में दर्शन दिये थे तब से ही वह प्रभु की भक्ति में लीन है। पूरन चंद्र पंत ने बताया कि हर्षिका 10 वर्ष की आयु से ही कान्हा के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखती है। हर्षिका के विवाह के लिए जब पूरोहित से पूछा गया तो उन्होंने वृंदावन में विवाह कार्य होने की जानकारी दी। वहां कार्यक्रम सम्भन न होने की स्थिति में स्वजनों ने 1 जुलाई को प्रेम मंदिर वृंदावन जाकर विवाह प्रक्रिया संपन्न करायी व भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को हल्द्वानी ले आये। परिजनों ने बकायदा शादी के कार्ड भी छपवाये। बीते दिवस घर पर शुभ लग्न अनुसार भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने के उपरांत महिला संगीत का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। स्थनीय लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की। आज हर्षिका की बारात आनी है, लोगों में इसको लेकर खासा उत्साह है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  ज्वैलरी शॉप में चोरों का धावा

Comments

You cannot copy content of this page