ख़बर शेयर करें -

भू-कानून औऱ मूल निवास के लिए होना होगा उत्तराखंडीयों को एकजुट

हल्द्वानी। उत्तराखंड युवा एकता मंच के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों व छात्र संगठनों से जुड़े लोगो ने बुद्धपार्क में धरना देकर सरकार को आगाह किया कि शीघ्र ही प्रदेश में भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू किया जाए अन्यथा उत्तराखंड का युवा व मातृशक्ति सड़को पर उतरेने को विवश होगी। धरने को सम्बोधित करते हुए शैलेन्द्र सिंह दानू ने कहा कि उत्तराखंड की जमीने आज जिस तरह से बिक रही है, उससे आने वाले समय में उत्तराखंड में बाहरी लोगों का एकाधिकार स्थापित हो जाएगा। जिससे उत्तराखंड की सभ्यता संस्कृति प्रभावित होगी। उत्तराखंड युवा एकता मंच के सदस्य तेजेश्वर घुघत्याल ने कहा कि उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून औऱ मूल निवास 1950 शीघ्र लागू किया जाए। उत्तराखंड का मूल निवास लागू होने से यहां के संसाधनों रोज़गार पर पहला हक उत्तराखण्डियों का होगा। जमीन की लगातर खरीद फरोख्त होने से पहाड़ की सभ्यता व संस्कृतियां प्रभावित हो रही है। कहा कि मजबूत मूल निवास नही होने से यहां उत्तराखंड के लोगो को अपने ही राज्य में बेरोजगारी का दंश झेलना पढ़ रहा है। धरना प्रदर्शन करने वालो में भूपेन्द्र सिंह कोरंगा, विशाल भोजक, प्रिंस वालिया, अक्षत पाठक, रक्षित बिष्ट, संजय जोशी, कमल जोशी, रोहित कर्मियाल, पंकज दानू, मयंक गोस्वामी, मनीकेत तोमर, आयुष नागर, पंकज बिष्ट, सुनील सनवाल, प्रमोद बिष्ट, मोहित उप्रेती, उमंग जोशी आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  यहां बदमाशों ने की पत्रकार समेत दो की हत्या

Comments

You cannot copy content of this page