हल्द्वानी। उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार लगातार राज्य व लोकहित में फैसले ले रही है। श्री डब्बू आज यहां रामपुर रोड़ में एक निजी रेस्ट्रॉं में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। भाजपा नेता ने कहा कि चाहे समान नागरिक संजिता लागू करनें का मुददा हो या फिर नकल विरोधी कानून या धर्मातरण कानून सभी मुददों पर धामी सरकार ने कठोरता के साथ फैसले लिये इतना ही नहीे नागरिक संहिता लागू करने के मामले राज्य देशभर में पहला राज्य बना जिसने सर्वप्रथम इसे अपने यहां लागू किया। नकल विरोधी कानून का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों को उनकी मेहनत का फल मिले इसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आये। श्री डब्बू ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार एक के बाद एक जनहित के फैसले ले रही है। धामी सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुये भाजपा नेता ने कहा कि तीन साल के अल्पसमय में ही धामी सरकार ने दंगा विरोधी कानून, लैड़ जिहाद, महिलाओं 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को नौकरियों में दस प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण, राज्य में चुस्त दुरूस्त स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने को लेकर युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्य कर रहे है। भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने तीन साल के अल्प समय में 50 से अधिक योजनाओं को राज्य में लागू कर लोगों का जीवन स्तर ऊचा करने का कार्य किया है जो युवा मुख्यमंत्री की दूरदष्टिता को दर्शाने के साथ ही उनके ठोस इरादों का परिचायक भी है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से दर्जा मंत्री दिनेश आर्या, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भूवन भट्ट, रंजन बर्गली, धुव्र रतैला, उपस्थित थे।
Advertisement