ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीते डेढ़ माह से शहर के विभिन्न स्थानों में महिलाओं के गले से चैन लुटने वाले लुटेरे को पुलिस ने आज रविवार को लामाचौड़ के पास बसुन्धरा बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया लुटेरा कोई और नहीं बल्कि सेना का सेवानिवृत फौजी है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी और मुखानी थानाअध्यक्ष पंकज जोशी ने पुलिस बहुउददेशीय भवन में घटना का खुलासा करते हुये बताया कि पुलिस को बीते कुछ समय से शहर के विभिन्न स्थानों से महिलाओं के गले से चैन लुटने की सूचनायें मिल रही थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम ने इसे लेकर शहर में 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरें खंगाले गये आखिरकार लुट का आरोपी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को आज लामाचौड़ चौकी के पास बसुन्धरा बिहार जाने वाले मार्ग पर कालाढूंगी रोड से एक काले रंग की स्कूटी संग पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि उन्हें पता चला था कि बीते 3 अगस्त, व 28 अगस्त को मुखानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयाल बिहार व प्रगति बिहार भगवानपुर में एक स्कूटी सवार द्वारा पता पूछने के बहाने बुर्जुग महिलाओं से चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम भूपेन्द सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी भवानी दवानी, पोस्ट ब्गापानी मुनस्यारी पिथौरागढ़ हाल निवासी तल्ली बमौरी अमरावती कालोनी हल्द्वानी बताया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कोई और नहीं बल्कि एक पूर्व फौजी है। पुलिस ने बताया कि काले रंग की स्कूटी के साथ पकड़े गये आरोपी से जब स्कूटी के बाबत पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने स्कूटी भट्ट कालोनी नवाबी रोड से चुराई थी। पुलिस को स्कूटी की डिग्गी चैक करने पर उसमें एक नम्बर प्लेट नम्बर यूके0418497 व 2 सोने की चैन बरामद हुई। स्कूटी के सम्बंध में मुखानी चौकी में पता करने पर ज्ञात हुआ की उक्त स्कूटी को लेकर चोरी का मुकदमा थाने में पंजीकृत है। आरोपी ने पुलिस को बताया वह वर्ष 2022 में आर्मी से रिटायर्ड हुआ है। रिटायरमेंट से मिले 28 लाख रुपये उसने शेयर मार्केट में लगाये थे, जो पैसा डूब गया। फिर उसने अपनी बीवी के जेवर बैंक में गिरवी रखे, उससे जो पैसे मिले उसे भी शेयर मार्केट में लगा दिये, लेकिन शेयर मार्केट में लगातार नुकसान होने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। अप्रैल माह में आरोपी की पत्नी व बच्चे उसे छोड़ कर पिथौरागढ़ चले गये, जिसके बाद से वह चोरी व चैन लूटने की घटना को अंजाम देने लगा। आरोपी ने बताया कि वह बुर्जुग महिलाओं से पहाड़ी में बात करके उनका ध्यान भटकाकर उनसे चैन छीन लिया करता था।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  स्मैक की तस्करी कर रहा ऑटो रिक्शा चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Comments

You cannot copy content of this page