हल्द्वानी। पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन की बैठक रविवार को दुर्गा इंस्ट्यूट ऑफ पैरामेडिकल में संपन्न हुई, जिसमें कुल 23 सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने अपने संकल्पों को दोहराते हुये समाज के पिछड़े और अशिक्षित तबके के लिए काम करने की शपथ ली।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आज भी समाज से संकीर्णता की विचारधारा समाप्त नहीं हो पायी है। जिसका खामियाजा समाज के पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ता है। वक्ताओं ने कहा कि अनादि काल से समाज के दोहरे मापदण्ड़ों की मार झेल रहे पिछड़े वर्ग का जीवन तभी सुधर सकता है जब उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा सें जोड़कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराया जाये। बैठक में अध्यक्ष कैप्टन आर एस राठौर उपाध्यक्ष कैप्टेन बी सी जोशी सचिव कैप्टेन के सी बसवाल, कैप्टेन एम एस कोशियारी, कैप्टेन बिष्ट सूबेदार मेजर मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।