ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर जनसंवाद एवं जनसमस्या समाधान शिविर का कल शुक्रवार 13 सितम्बर को एच.एन इन्टर कालेज रामपुर रोड हल्द्वानी में अपराह्न 1 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजन किया जायेगा। वार्ड संख्या 20 से वार्ड संख्या 30 तक के लोग जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी समस्याओं को रख सकेंगे। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया है कि 13 सितम्बर को एच.एन इन्टर कालेज रामपुर रोड हल्द्वानी में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में जन्म मृत्यु, परिवार रजिस्टर की नकल, दाखिल खारिज के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण, खतौनी की सत्यापित प्रति, आधार कार्ड भी बनाये जायेंगे। चिकित्सा विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी गर्भवती महिलाओ एवं लोगों का चेकअप के साथ ही औषधि वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया जनसंवाद शिविर में उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, जलसंस्थान, विद्युत, उरेडा तथा खाद्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की स्टॉल लगाकर जानकारी के साथ ही विभागों से सम्बन्धित आवेदन/शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब जमीन खरीदने से पहले बाहरी लोगों की खंगाली जायेगी कुंड़ली

Comments

You cannot copy content of this page