ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जहां एक तरफ बाजार राखियों से सजकर तैयार हैं। वहीं, दूसरी ओर पोस्ट ऑफिस भी बहनो के लिये इस बार विशेष पैकिंग में राखी पहुंचाने के लिए तैयार है। रक्षा बंधन स्नेह प्यार का प्रतीक है इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखियां बांधती है। मगर किसी कारणवश जो भाई बहन एक-दूसरे से दूर रहते हैं वह हर वर्ष सप्ताहभर या 15 दिन पहले से ही अपने भाइयों को डाक द्वारा राखी भेज देती हैं। जिससे राखी के दिन भाई कि कलाई सूनी ना रहे। इस बार भारतीय डाकघर ने बहनों के लिए वाटरप्रूफ डिजाइनर लिफाफे की व्यवस्था की है। इन लिफाफों की कीमत मात्र 10 रुपये है। इस लिफाफे को खासतौर पर रक्षाबंधन के लिए तैयार किया गया है। हलके पीले रंग के इस लिफाफे पर राखी व तिलक की थाली की तस्वीर बनी हुई है। साथ में हैप्पी राखी भी लिखा गया हैं। लिफाफे की विशेषता यह है कि वाटरप्रूफ होने की वजह से इसमें राखी के भीगने और खराब होने का खतरा भी नहीं हैं। साथ ही पोस्टमैन को भी यह पता चल पाएगा कि यह राखी का लिफाफा हैं। जिससे समय रहते भाइयों तक राखी पहुंच पाएगी। लिफाफे में बहने अपने भाइयों के लिए राखी रोली चंदन रखकर पोस्ट कर सकती। गौरव जोशी पोस्ट मास्टर हल्द्वानी सिटी प्रधान डाकघर बताते हैं कि राखी का लिफाफा हर डाकघर के काउंटर पर उपलब्ध है। अब तक सैकड़ों लिफाफे बिक चुके हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  हे गोविंद-गोपाला, गौशाला में भी गड़बड़झाला

Comments

You cannot copy content of this page