ख़बर शेयर करें -

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर चुनावी रैली के दौरान फायरिंग, कान को छूकर गुजरी गोली

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में भाषण के दौरान जानलेना हमला हुआ। पूर्व राष्ट्रपति हालांकि इस हमले में बाल-बाल बच गए। इस हमले में दर्शक दीर्घा बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई और रिपब्लिकन सांसद के संबंधी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में शाम लगभग सवा छह बजे अज्ञात बंदूकधारी की गोलीबारी में घायल हो गए। पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात गुप्त सेवा के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। गुप्त सेवा ने कहा कि एक बंदूकधारी और कम से कम एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। एक शीर्ष सरकारी की अधिकारी ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास की जांच की जा रही है। उन्हें बटलर काउंटी के जिला अटॉर्नी रिचर्ड गोल्डिंगर ने कहा बेथेल कि संदिग्ध बंदूकधारी को मार गिराया गया है। गुप्त सेवा के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी ने एक बयान में कहा कि पिट्सबर्ग से लगभग 30 मील उत्तर बटलर में शाम करीब सवा छह रैली स्थल से बाहर ऊंचे स्थान से अचानक गोलियां दागी गयीं। इस दौरान ट्रंप ने अपना हाथ अपने दाहिने कान पर रखा लिया और पोडियम पर झुक गए। सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और मंच से नीचे ले गए। पूर्व राष्ट्रपति का चेहरा खून से लथपथ था। अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पूर्व राष्ट्रपति पर हुए प्राणघातक हमले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया ने रविवार तड़के बताया कि एफबीआई ने हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (20) के रूप की है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है। ‘एनबीसी’ और ‘सीबीएस’ ने एफबीआई ओर से जारी एक बयान के हवाले से कहा कि एफबीआई ने पेंसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी रैली के दौरान हमला करके घायल करने वाले शक्स की पहचान पेंसिल्वेनिया के पार्क के 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  युवक ने चाकू से महिला पर किया हमला, हालत गम्भीर

Comments

You cannot copy content of this page