Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में अवैध समूह ( कमेटी) चलाने वाले दंपति का प्रकरण सामने आया है, इस दंपती ने शहर की कई महिलाओ का करोड़ों रुपये दबा रखा है।
मंगलवार को कई महिलाओं ने कमिश्नर दीपक रावत से शिकायत की कि रामपुर रोड निवासी विकास चोपड़ा व उनकी पत्नी भारती एक समूह ( कमेटी) चलाते थे, जिसमें एक समयावधि के बाद जमा की गई रकम को बड़ा कर एक मुश्त दिया जाता था। इसी को देखते हुए उन्होंने समूह में धनराशि जमा करनी शुरू की। बताया कि वह वर्ष 2016 से समूह में रुपये जमा कर रही है। कई महिलाओं ने 20 लाख, 34 लाख, 7 लाख 45 हजार, 14 लाख जैसी रकम जमा कर दी। इसी प्रकार लगभग समूह में 50 से अधिक व्यक्तियों ने लगभग 6 से 7 करोड़ रुपया जमा किया है। लेकिन अब समूह (कमेटी) चलाने वाली भारती व उसके पति विकास चोपड़ा ना तो समूह के सदस्यों का फोन उठा रहे हैं और ना ही कोई जवाब उनकी तरफ से दिया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनका शक है कि भारती चोपड़ा और विकास चोपड़ा शहर से भाग सकते हैं लिहाजा उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  विकास के नाम पर पेड़ों पर आरी, भविष्य में पड़ सकती है भारी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments