देव सरकार
हल्द्वानी। मानसून आने के बाद हल्द्वानी शहर पूरी तरह पानी पानी हो गया। इस मानसून ने प्रशासन के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। हल्द्वानी सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के तालाब में तब्दील हो गई, कई जगह घरों और दुकानों में बरसात का पानी घुस गया। जिसके चलते लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बीच खुदी सड़कों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई वार्डों में सड़क के बीच खोदे गए सिविर के गड्ढों की वजह से कीचड़ फैला हुआ है, जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। शहर की सड़के भारी बरसात के चलते जलमग्न हो गई है। इस दौरान लोग कई जगहों पर पैदल गाड़ी ले जाते दिखे।
बता दे कि मानसून ने बीती 27 जून को दस्तक दे दी थी। उसके बाद मंगलवार को मानसून की पहली तेज बारिश हुई। बारिश का सिलसिला शाम और देर रात के साथ आज बुधवार को भी जारी है।
टेड़ी पुलिया- वॉकवे माल के पास उफनाया नाला
लाखो- करोड़ों रुपये की लागत से नैनीताल हल्द्वानी हाईवे के बीच टेड़ी पुलिया- वॉकवे माल के पास बनाया गया नाला पहली ही बारिश में उफना गया। या यूं कहें कि हाल ही में बने इस नाले ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी। नाले का पानी दुकानों के साथ ही सड़क पर बुरी तरह बहने लगा। इस वज़ह से यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। हालाकि प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की सहायता से मलुआ हटा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया। वही टेड़ी पुलिया के आसपास स्थित दुकानों में घुसे नाले के पानी ने भारी नुकसान किया है, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नाले के मुह में लोहे की जाली लगे होने की वज़ह से पानी के साथ आया मलूआ उसमें फंस गया और पानी दुकानों में घुस गया, जिसके चलते उनका बहुत नुकसान हुआ है। इधर स्थानीय व्यापरियों में प्रशासन के प्रति रोष पनप रहा है।
रकसिया नाले ने लोगों को डराया
पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बरसात के चलते उफनाये रकसिया नाले को देखकर क्षेत्रवासियों की धड़कने बड़ गई है। पानी के तेज बहाव ने विकराल रूप धारण कर लिया है।
कई जगहों पर नाले का पानी लोगों के घरों व दुकानो में घुस गया।