ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में मंगलवार को लोक पर्व हरेला धूमधाम से मनाया गया। कुलसचिव प्रो. संजय सिंह खत्री के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने परिसर में पौधे रोपित किए। फलदार, छायादार एवं औषधीय गुणों से युक्त विभिन्न प्रजातियों के 60 से अधिक पौधे रोपित किए गए। प्रो. संजय सिंह खत्री ने विश्वविद्यालय परिसर के सभी सदस्यों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। रोपित किए गए पौधों की देखभाल एक बच्चे की तरह करने का निवेदन किया। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी शिक्षार्थियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर अकादमिक निदेशक प्रो. पी डी पंत, प्रो. गिरिजा पाण्डेय, प्रो. रेनू प्रकाश, डॉ. डिगर सिंह फर्सवान, डॉ. हरीश जोशी, डॉ. वीरेंद्र कुमार, ब्रजेश बनकोटी, आदि शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  अस्कोट-आराकोट यात्री दल के प्राचीन बूढ़ोकेदार धार पहुचने पर हुआ भव्य स्वागत

Comments

You cannot copy content of this page