हल्द्वानी: आमतौर पर शांत कही जाने वाले देवभूमि उत्तराखंड में भी इस बार अपराधिक पृष्ठ भूमि वाले नेता चुनावी वैतरणी में डुबकी लगाते नजर आ रहे है। राज्य में लोकसभा चुनाव 2024 में उतरे 55 में से 7 प्रत्याशियों के दामन दागदार है। वही दूसरी तरफ 23 प्रत्याशी ऐसे है जो अकूत सम्पदा के मालिक है और जिनकी गिनती करोड़पतियों में शुमार है। प्रत्याशियों के इसी क्रम में पहले उन सात प्रत्याशियों की बात करते है जिन के दामन पर दाग है। इन में बाबी पवार की बात करे तो उस पर धारा 147,186, 188, 288, 290 सहित कुल 8 मामले दर्ज है। वही उमेश कुमार पर 386, 388, 120 बी के तहत 4 मामले दर्ज है। वही बात करे आशुतोष नेगी की तो इन पर 504, 506, 332, 353 सहित कुल 7 मामले दर्ज है। इसी क्रम में धीर सिंह पर 420, 467, 468, 504, 506 धाराओं में कुल 5, वही जमील अहमद पर 147, 148, 149, 353, 188, 171 के तहत 3 मामले दर्ज है। नवनीत गुसाई पर 295 ए के तहत 01 मामला दर्ज है व अखलेश कुमार पर 279, 337, 504 धाराओं में 01 मामला दर्ज है। इसी तरह राज्य में भाजपा कांग्रेस के एक भी प्रत्याशी पर किसी भी मामले में कोई अभियोग पंजीकृत नही है। जब की अपराधिक मामलों में बीएसपी के 2, यूकेडी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के 1 व निर्दलीय 2 प्रत्याशी शामिल है। राज्य के चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों में से करीब 13 प्रतिशत प्रत्याशी दागी है। वही गम्भीर अपराधिक मामले के 11 प्रतिशत प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। अपराधिक पृष्ठभूमि के बाद अब बात करते है धनाडय प्रत्यााशियों की तो इस क्रम में बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी के पास 206 करोड़, निर्दलीय उमेश कुमार के पास 75 करोड़, करण सिंह सैनी ( निर्दलीय ) के पास 14 करोड़, काग्रेस के वीरेन्द्र रावत के पास 10 करोड़, समानता पार्टी के विनोद शर्मा के पास 3 करोड़ वही वृजभूषण कर्णवाल (राएद) के पास 7 करोड़ तो बीजेपी के त्रिवेन्द सिंह रावत के पास 6 करोड़, कांग्रेस के गणेश गोदियाल के पास 5 करोड़, अजय भट्ट बीजेपी के पास 4 करोड़ वही अनिल बलूनी ( बीजेपी ) के पास 3 करोड़, जीत सिंह गुनसौला कांग्रेस के पास 3 करोड़, नवनीत गुसाई (राउप) के पास 3 करोड़, ज्योति प्रकाश टम्टा (बमुपा) के पास 3 करोड़, अर्जुन सिंह (अभपपा) के पास 2 करोड़, कांग्रेस के प्रकाश जोशी के पास 2 करोड़ की सम्पति होना दर्शाया गया है।
Advertisement