ख़बर शेयर करें -

खटीमा। ऊधमसिंह नगर के किलपुरा रेंज में दो दिन से लापता शारदा रेंज के वन दरोगा का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शारदा रेंज टनकपुर की कलोनिया चौकी में तैनात चोरगलिया निवासी 47 वर्षीय वन दरोगा दीप चंद्र उप्रेती शनिवार को जंगल को निकले थे। वहां से वह दुगाड़ी श्रीपुर बिछवा सब्जी लेते आ रहे थे। उनके साथ फायर वॉचर सुभाष था। प्यास लगने पर दरोगा रास्ते में बैठ गए और सुभाष को पानी लेने भेज दिया। जब सुभाष लौटा तो वन दरोगा नहीं मिले। सुभाष ने इसकी सूचना सेना पानी चौकी के स्टाफ को दी। वहां से सूचना टनकपुर रेंजर को दी गई। रेंजर ने एक टीम मौके पर भेज तलाश की लेकिन वन दरोगा का पता नहीं चला। सोमवार तड़के शव मिलने की सूचना के बाद पहंुची पुलिस को मृतक के पास से मोबाइल, जेब से 13 हजार रूपये और आईडी कार्ड मिला है। शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर मनी पुण्यानी ने बताया कि वन दरोगा के शव पर कही चोट के निशान नहीं मिले है। गर्मी से शव सड़ चुका है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसलिए विसरा सुरक्षित रखा है। एसपी सिटी रूद्रपुर कत्याल ने कहा कि मामले को संदिग्ध मानते जांच की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  गोद लिए गांव के लोगों को यूओयू देगा निःशुल्क प्रशिक्षण

Comments

You cannot copy content of this page