कालाढूंगी। पुलिस ने कालाढूंगी क्षेत्र के शीशम गेट चकलुवा के पास से चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करो को 3.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र के शीशम गेट चकलुवा के समीप पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी दौरान दो युवक स्कूटी संख्या UK AM 5136 में सवार होकर वहा से गुजर रहे थे। शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें रोका तो वह भगाने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पुलिस ने कुछ ही दूरी मे दबोच लिया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास 3.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ मे उन्होने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र स्व सोबन राम निवासी ग्राम गुलजारपुर रामपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम गणेश कुमार पुत्र स्व दीवानी राम निवासी गुलजारपुर रामपुर चकलुवा थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल बताया। कालाढूंगी एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कि दोनों अभियुक्त लंबे समय से इस अवैध कारोबार में लिप्त थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्तों को पकड़ने वालीं पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र पन्त, हैड कांस्टेबल हृदेश कुमार, रविन्द्र सिहं, स्वरूप सिहं, अमनदीप सिंह, दीपक कुमार, चालक रणजीत सिंह शामिल थे।
Advertisement