ख़बर शेयर करें -

“उमेश कुमार ने चैंपियन से विवाद के बाद माफी की पेशकश की, कहा- ‘मां के बारे में अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं'”

देहरादून: राजनीति में रिश्ते कभी सुहाने होते हैं, कभी तल्ख। और यही तल्खी हरिद्वार के खानपुर और लक्सर में देखने को मिल रही है। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच बढ़ते विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। एक वक्त पर अच्छे दोस्त रहे ये नेता अब एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

दोस्ती से दुश्मनी की ओर
चैंपियन और उमेश कुमार के बीच इस विवाद की शुरुआत 2022 के विधानसभा चुनावों से हुई, जब चैंपियन अपनी पारंपरिक सीट खानपुर को लेकर नाराज हो गए थे। लेकिन 25 जनवरी की रात ने तो जैसे इनकी सारी पुरानी नफासतें और राजनीति के रिश्तों को खत्म ही कर दिया। सोशल मीडिया पोस्ट के बाद फायरिंग की घटना ने इस विवाद को नया ही रंग दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में इन बच्चों ने दिखाया कमाल

समाज में नफरत का माहौल नहीं चाहते उमेश कुमार
उमेश कुमार ने अब इस विवाद पर माफी की पेशकश की है। हालांकि, वह साफ तौर पर कहते हैं कि यह विवाद चैंपियन द्वारा उनकी मां के बारे में की गई अभद्र टिप्पणी के कारण हुआ था, लेकिन समाज में यह विवाद न फैल जाए, इसलिए वह माफी मांगने को तैयार हैं। उमेश कुमार ने इमोशनल होते हुए यह भी कहा कि, “अगर कोई मेरी मां के बारे में गलत शब्द कहेगा, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा।”

यह भी पढ़ें 👉  खुल गए दोनों के पत्ते, अब देखें तुरुप का इक्का कौन

राजनीति का क्या होगा?
यह राजनीतिक ड्रामा सिर्फ एक व्यक्तिगत रंजिश नहीं, बल्कि समाज और क्षेत्रीय राजनीति पर भी असर डाल रहा है। अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या उमेश कुमार और चैंपियन की यह रंजिश राजनीति को और जटिल बना देगी, या फिर यह दोस्ती एक नई राह पर लौटेगी?

हालांकि, दोनों नेताओं के बीच का यह विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा, और शायद यही कारण है कि हरिद्वार पुलिस ने पूरी स्थिति पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments