Advertisement
ख़बर शेयर करें -

सीसीटीवी टीम की सतर्कता से मिला जेवरों से भरा बैग

  • देव सरकार

हल्द्वानी। रामपुर रोड पर दोपहिया वाहन से गिरा लाखों रुपये कीमत के जेवरों से भरा बैग पुलिस की मुस्तैदी और सीसीटीवी टीम की सतर्कता से महज कुछ घंटों में मिल गया। जेवरात वापस मिलने पर फरियादी भगवत शर्मा की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा कि जब सभी उम्मीदें टूट चुकी थीं, तब नैनीताल पुलिस ने उनका भरोसा फिर से कायम कर दिया।
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। गोलापार निवासी भगवत शर्मा, जो सिंधी चौराहे पर चाय की स्टॉल लगाते हैं, अपनी पत्नी और भाई के जेवरों से भरा बैग लेकर हल्द्वानी के एक लोन ऑफिस जा रहे थे। वह मंगल पड़ाव, कैंसर रोड होते हुए रामपुर रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान अनजाने में उनका बैग बाइक से गिर गया।
लोन कार्यालय पहुंचने पर जब उन्हें बैग के गायब होने की जानकारी मिली, तो उनके होश उड़ गए। तुरंत वह मंगल पड़ाव चौकी पहुंचे और कांस्टेबल संतोष को घटना की जानकारी दी। संतोष ने उन्हें सीसीटीवी कंट्रोल रूम भेजा, जहां प्रभारी जितेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने तत्काल फुटेज खंगालना शुरू कर दिया।
जांच के दौरान पाया गया कि रामपुर रोड पर बैग गिरते ही एक महिला स्कूटी सवार ने उसे उठा लिया था। टीम ने स्कूटी नंबर के आधार पर महिला का पता लगाकर संपर्क किया और उन्हें कंट्रोल रूम बुलाया। महिला ने बैग को सही सलामत वापस कर दिया, जिसमें सभी जेवरात और जरूरी दस्तावेज सुरक्षित मिले।
भगवत शर्मा ने बताया कि ये जेवर उनकी वर्षों की मेहनत की कमाई हैं, जिनसे वह अपनी पहली संपत्ति एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने वाले थे। उन्होंने नैनीताल पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि ईमानदारी और सेवा का ऐसा उदाहरण शायद ही कहीं देखने को मिले।
सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता से कार्य कर रही है, जिससे आम जनता को विश्वास और सुरक्षा का भाव मिले।
इस सराहनीय कार्य से एक बार फिर नैनीताल पुलिस ने साबित कर दिया कि अगर नीयत साफ हो और तकनीक का सही उपयोग किया जाए, तो खोया हुआ भरोसा भी वापस पाया जा सकता है।

Comments