ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी । टैगोर पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने जहां गुरू-शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला वहीं इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा तमाम रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। इस दौरान मॉक पार्लियामेंट का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन जंगदीश चंद्र सिंह पिमोली और अकादमिक सलाहकार पान सिंह बिष्ट थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन श्री पिमोली के सम्बोधन अभिभाषण के साथ हुआ। श्री पिमोली ने अपने सम्बोधन में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि उन्हें अच्छे संस्कार और मूल्य देकर एक जिम्मेदार और सभ्य नागरिक बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अकादमिक सलाहकार पान सिंह बिष्ट ने भी शिक्षकों के समर्पण की सराहना की और कहा कि शिक्षकों का योगदान केवल अकादमिक क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि वे विद्यार्थियों को जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस विशेष अवसर पर विद्यार्थियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बाध दिया। इस दौरान एक मॉक पार्लियामेंट का आयोजन भी किया गया। मॉक पार्लियामेंट में छात्रों ने अपने नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता और विचार-विमर्श के कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। समारोह का समापन शिक्षकों को सम्मानित करने और उनके द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ योगदान की सराहना के साथ हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन

Comments

You cannot copy content of this page