ख़बर शेयर करें -

कहा-मैं मंत्री नहीं होता तो उनके टुकड़े-टुकड़े कर देता, दिल्ली में एफआईआर

नई दिल्ली (वार्ता)। तमिलनाडु के मंत्री टीएम अनबरसन ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी शांति रखी हुई है, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री न होता तो उनके (पीएम मोदी) टुकड़े टुकड़े कर देता।’ अनबरसन के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
उनका यह बयान पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है। अनबरसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली में संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। टी.एम. अनबरसन तमिलनाडु में एमके स्टालिन की अगुआई वाली डीएमके-कांग्रेस गठबंधन सरकार में ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं। अनबरस ने कहा कि हमारे कई प्रधानमंत्री हुए, कोई ऐसे नहीं बोलता था। मोदी हमें मिटाने की बात करता है, लेकिन मैं एक बात याद दिला दूं कि डीएमके कोई सामान्य संगठन नहीं है। यह कई बलिदानों और बहुत खून बहने के बाद बना है। जिन लोगों ने डीएमके को खत्म करने की बात की, उनका ही विनाश हो गया। यह संगठन बना रहेगा, ये बात दिमाग में रखना। मैं उससे (पीएम मोदी) अलग तरीके से निपटता। अभी मैं चुप हूं, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। अगर मैं मंत्री न होता, तो उसके साथ दूसरा ही तरीका अपनाता।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर सुमित हृदयेश से मिले ठेला फड़ व्यवसाई

Comments

You cannot copy content of this page