

बोन एंड जॉइंट वीक में बुजुर्गों के लिए मुफ्त परामर्श और जांच
हल्द्वानी। इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में 03 अगस्त से 08 अगस्त तक देशभर में ‘बोन एंड जॉइंट सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस वर्ष का विषय ‘ओल्ड इज गोल्ड – 360° केयर फॉर ओल्ड ऐज’ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप अग्रवाल और डॉ. अजीत शिंदे द्वारा अनुमोदित किया गया है। इसके तहत पूरे देश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड के सभी प्रमुख शहरों में इस अवसर पर ओल्ड ऐज फ्री क्लिनिक, जागरूकता रैली, व्याख्यान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं। हल्द्वानी में भी बोन एंड जॉइंट सप्ताह को लेकर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। इसके अंतर्गत शहर के विभिन्न अस्पतालों में अगले सप्ताह 65 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों को मुफ्त परामर्श और जांचों में विशेष छूट दी जाएगी।
इस अवसर पर हड्डी रोगों के साथ-साथ कुष्ठ रोग पर भी एक विशेष गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा जागरूकता और उपचार की जानकारी दी जाएगी।
हल्द्वानी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को आधार कार्ड के साथ नजदीकी निर्धारित अस्पताल में भेजें ताकि वे इस स्वास्थ्य प्रायोजन का लाभ ले सकें।
परामर्श शिविर टाईम टेबल
सोमवार, 04 अगस्त – अग्रवाल क्लिनिक में 65 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए मुफ्त परामर्श और हड्डियों की जांच में छूट
सोमवार, 04 अगस्त – सुशीला तिवारी अस्पताल में मुफ्त बीएमडी (अस्थि खनिज घनत्व) कैंप
मंगलवार, 05 अगस्त – मैट्रिक्स हॉस्पिटल
बुधवार, 06 अगस्त – साईं हॉस्पिटल
गुरुवार, 07 अगस्त – कृष्णा हॉस्पिटल
शुक्रवार, 08 अगस्त – नीलकंठ हॉस्पिटल एवं बृजलाल हॉस्पिटल
शनिवार, 09 अगस्त – कार्यक्रम का क्रम आगे जारी रहेगा






