

हल्द्वानी: नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार सांय हनी को गोली मारने वाले मुख्य अभियुक्त को कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने फतेहपुर के बेलबसानी से गिरफ्तार कर लिया है।
बता दे कि बेलेजलीलाज निवासी हनी प्रजापति को बीती सांय आपसी कहासुनी के बाद सुमित ने सिर पर गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और घायल को तुरंत कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद घायल युवक के परिजन और समर्थक अस्पताल में इकट्ठा हो गए थे। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई। इसी दौरान दूसरे पक्ष के दो युवक अस्पताल के बाहर पहुंचे, जिन्हें गुस्साई भीड़ ने पकड़कर पीट दिया। अस्पताल परिसर में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हनी को गोली मारने वाले मुख्य अभियुक्त को शहर कोतवाल राजेश यादव व एसओजी ने फतेहपुर के बेलबसानी से गिरफ्तार कर लिया है।





