ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अर्थ एवं संख्या विभाग नैनीताल की ओर से मतदाताओं की जागरूकता, अभ्यास और दृष्टिकोण के संबंध में समूह चर्चा की गई। विकास भवन सभागार भीमताल में हुई चर्चा में मौजूद 50 से अधिक मतदाताओं ने पंजीकरण प्रक्रिया, महत्व, कम, मतदान का कारण और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अपने-अपने सुझाव रखे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 मुकेश सिंह नेगी ने चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चुनाव के बाद एवं लाइन सर्वेक्षण के तहत चयनित मतदान केंद्रों में जागरूकता, दृष्टिकोण और अभ्यास का ज्ञान सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है। समूह चर्चा के लिए राज्य स्तर से नामित अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता, लख्मीचंद मधुरमणि ने मतदाताओं से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर उनके सुझाव संकलित किये। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय नैनीताल से कमल सिंह मेहरा , हरि शंकर मिश्रा, सुरेश लाल अपर सांख्यिकी अधिकारी के अलावा कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  सफराज, कृष्णा व तनिष्क को खुली छूट देकर काठगोदाम पुलिस दे रही एक ओर 'देव प्रकरण' को आमंत्रण

Comments

You cannot copy content of this page