हल्द्वानी। आज सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के निर्देशन में नन्धौर रेंज के स्वागत कक्ष में हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं चोरगलिया क्षेत्र के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं नेचर गाईडों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ममता चन्द, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नन्धौर द्वारा किया गया। कुन्दन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस, वन एवं वन्यजीवों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियॉ दी गई। बिल जेडएसएल के निदेशक डॉ0 हरीश गुलेरिया एवं उनके स्टॉफ सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओं को प्रातः नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण्य अन्तर्गत में बर्ड वाचिंग कराई गई। जिसमें नेचर गाईड, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को बीच क्विज/पेटिंग प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में विजेताओं को कुन्दन कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग, हल्द्वानी एवं डॉ0 हरीश गुलेरिया, प्रोजेक्ट डायरेक्टर बिल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भूपाल सिंह मेहता वन क्षेत्राधिकारी नन्धौर, प्रदीप पन्त, वन क्षेत्राधिकारी छकाता, सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जौलासाल, पूरन चन्द्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी शारदा, हल्द्वानी वन प्रभाग, के नन्धौर, छकाता, जौलासाल, रेंज के कर्मचारी तथा ईलाइट स्कूल, गौलापार, जे0डी0जे0एम0 स्कूल, हैरिटेज कान्वेंट स्कूल, जी0जी0आई0सी0 चोरगलिया, हरदत्त बेलवाल सरस्वती शिशु मन्दिर, इन्टर कॉलेज लाखनमण्ड़ी, प्रभात तारा स्कूल के छात्र-छात्राएं, नेचर गाईड, स्वयं सहायता समूह की महिलायें तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Advertisement