ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में संचार सुविधाओं को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए बीएसएनएल 638 मोबाइल टावर लगाएगा। राज्य सरकार की ओर से 481 मोबाइल टावरों के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी भी कर ली गई है। टावरों को लगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नैनीताल शहर में यातायात बाधित होने और जाम लगने का सबब बन चुके मुख्य चौराहे पर स्थित डाकघर को अन्यत्र स्थानांतरित करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में संचार सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में भी मोबाइल टावर लगाए जाने के साथ ही पिथौरागढ़ के सीमांत गांवों में संचार सुविधाओं के विस्तार तथा रिलायंस जिओ द्वारा गुंजी में लगाए टावर को संचालित कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार मंत्री को बताया कि नैनीताल के तल्लीताल स्थित डाकघर से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। जनहित में इसे स्थानांतरित किया जाना जरूरी हैै। मुख्यमंत्री ने बताया कि 4 जी सैचुरेशन स्कीम के तहत बीए सए नएल द्वारा राज्य में 638 टावर स्थापित किए जाने थे, जिसमें से 481 टावर के लिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत थी। राज्य सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। लेकिन बीएसएनएल द्वारा अब तक 224 मोबाइल टावर ही लगाए गए है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार मेंत्री से अनुरोध किया कि बाकी बचे मोबाइल टावरों को जल्द से जल्द से लगाया जाय, ताकि संचार सुविधाओं को चुस्त दुरूस्त किया जा सके।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  नागेंद्र अपने गीतो के जरिये लोगों को मतदान के लिये कर रहे प्रेरित

Comments

You cannot copy content of this page