

मारपीट, धमकाने, फायरिंग और चाकूबाजी से दहशत फैलाने वाले गिरोह पर एसएसपी प्रहलाद मीणा की कड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज, शीतल होटल के पास से चारों गिरफ्तार
हल्द्वानी: क्षेत्र में लंबे समय से आतंक का पर्याय बने कुख्यात आईटीआई गैंग पर आखिरकार एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की सख्त निगरानी और निर्देशों के चलते पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गैंग के लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी से पहले गैंग का खौफ गैंग पर सार्वजनिक जगहों पर फायरिंग, चाकू-तलवार लहराकर धमकाने, लूट व मारपीट जैसी कई संगीन घटनाओं में लिप्त होने का आरोप है। इससे हल्द्वानी के टीपी नगर, आईटीआई और अन्य क्षेत्रों में आम जनता में भय का माहौल बना हुआ था। यह गिरोह ‘आईटीआई गैंग’ के नाम से बदनाम था।
गिरफ्तार आरोपियों में देवेन्द्र सिंह बिष्ट (गैंग लीडर), आदित्य नेगी, देवेन्द्र सिंह बोरा, नवीन सिंह मेहरा शामिल है, गिरोह को शीतल होटल, टीपी नगर क्षेत्र से दबोचा गया है।
एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव की टीम ने इस गिरोह को चिह्नित कर गैंगचार्ट तैयार किया। अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।