Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा और स्पोकन ट्यूटोरियल IIT बॉम्बे के सहयोग से सत्र 2024-25 के शिक्षार्थियों के लिए एक दिवसीय वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य IIT बॉम्बे के कौशल आधारित पाठ्यक्रमों को छात्रों तक पहुंचाना और उनके लाभों के बारे में जानकारी देना था।

वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम में स्पोकन ट्यूटोरियल IIT बॉम्बे की ट्रेनिंग मेनेजर श्रीमती वर्षा ने स्पोकन ट्यूटोरियल IIT बॉम्बे और इसके कौशल आधारित पाठ्यक्रमों के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश महोत्सव पर आयोजित किये जायेंगे तमाम रंगारंग कार्यक्रम: गुप्ता

कार्यक्रम में कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर जीतेंद्र पांडे ने इन पाठ्यक्रमों के उपयोग और शिक्षार्थियों के लिए उनके लाभ के बारे में बताया, जबकि प्रोफेसर आशुतोष कुमार भट्ट ने पाठ्यक्रमों को छात्रों तक पहुंचाने के तरीकों पर विचार साझा किए। डॉ. बालम सिंह दफौटी ने कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की प्रशिक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता की कार्यशैली से आहत होकर व्यापारी नेता मनोज चौहान ने व्यापार मंडल से दिया इस्तीफा

कार्यक्रम का संचालन डॉ. बालम सिंह दफौटी ने किया, जबकि इस दौरान कंप्यूटर विज्ञान विद्याशाखा के आशीष जोशी और अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments