ख़बर शेयर करें -

सपा प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीक़ी ने शुऐब अहमद के नाम वापसी पर जताई नाराजगी, कहा- हम किसी का समर्थन नहीं कर रहे

हल्द्वानी: समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने प्रेस वार्ता के दौरान हल्द्वानी नगर निगम चुनाव में सपा प्रत्याशी शुऐब अहमद के नाम वापसी पर सवाल उठाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में सपा के केंद्रीय और प्रांतीय संगठन का कोई संबंध नहीं है और शुऐब अहमद ही इस सवाल का जवाब दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फादर्स क्रिकेट लीग: जोश और उमंग से भरपूर एक दिन

सिद्दीक़ी ने कहा कि शुऐब अहमद ने समाजवादी पार्टी और हल्द्वानी की जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी किसी भी दल का समर्थन नहीं कर रही है और जहाँ-जहाँ सपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मजबूती से चुनाव लड़वा रहे हैं।

अल्पसंख्यक मतदाताओं का रुझान किस ओर होगा, इस सवाल पर सिद्दीक़ी ने कहा कि आज का मतदाता समझदार है और जानता है कि कौन उनके सुख-दुःख में साथ है और कौन क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि हल्द्वानी में 10 मेयर प्रत्याशी मैदान में हैं और मतदाता अपने अनुसार सबसे योग्य प्रत्याशी का चयन करेंगे। अगर उन्हें कोई भी प्रत्याशी उपयुक्त नहीं लगता, तो चुनाव आयोग ने “नोटा” का विकल्प भी रखा है, जिस पर मतदाता मोहर लगा सकते हैं।

Comments