Advertisement
Ad
ख़बर शेयर करें -

इस घटना से मचा पुलिस महकमे में हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून: राजधानी दून प्रेमनगर इलाके में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर को सस्ते डॉलर दिलाने का झांसा देकर बुलाया गया और फिर उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया गया। इस लूट में तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और आरोपियों के खिलाफ डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यशपाल सिंह असवाल, जो ऋषिकेश के आदर्शग्राम के निवासी हैं, ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ समय पहले कुंदन नेगी नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ था। कुंदन ने दावा किया था कि उसके जानकार राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान के पास 20 हजार डॉलर हैं, जिन्हें वह कम दाम में बेचने के लिए तैयार हैं। यशपाल ने इस पर विश्वास किया और 8 लाख रुपये में डॉलर खरीदने का सौदा कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड: घर के भेदी से निपटेगी कांग्रेस...

फिर 31 जनवरी को कुंदन के कहने पर यशपाल 7 लाख 50 हजार रुपये लेकर बालाजी मंदिर के पास पहुंचे, जहां उन्हें अन्य आरोपी मिले। इस बीच अचानक वहां दो व्यक्ति आए, जिन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताया। एक वर्दी में और दूसरा सादे कपड़ों में था। इन दोनों ने यशपाल को धमकाकर और गाली-गलौज करते हुए बैग छीन लिया, हालांकि बाद में आरोपियों ने ढाई लाख रुपये वापस कर दिए।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस के जरिए आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मारा गया बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा अमरजीत सिंह

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

अब्दुल रहमान (आईआरबी-II झाझरा, प्रेमनगर)
सालम (आईआरबी-II झाझरा, प्रेमनगर)
इकरार (थाना प्रेमनगर, देहरादून)
राजकुमार (मोरी, उत्तरकाशी)
राजेश रावत (मोरी, उत्तरकाशी)
कुंदन सिंह (नंदा नगर, चमोली)
राजेश कुमार चौहान (रोहडू, हिमाचल प्रदेश)
इस पूरी घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हम सुरक्षित हैं, जब वही लोग हमें सुरक्षा देने का दावा करते हैं?

Advertisement
Ad

Comments