देहरादून। अक्सर जांचों में महीनों लगाने वाली पुलिस की जांच की रफ्तार उस समय अचानक तेज हो जाती है जब वह जांच खासकर किसी पुलिस कर्मी से सम्बंधित होती है। हांलिया मामलें में घंटाघर की घड़ियों और फब्बारों से जुड़े उपकरण चोरी मामले में वायरलेंस सेट पर लाइन हाजिर किये गये धारा चौकी इंचार्ज से जुड़ी जांच में भी यह तेजी देखने को मिली, जिसमें सीओ सिटी ने चंद घंटे में ही चौकी इंचार्ज को क्लीन चिट देते हुये जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौप दी। और चौकी इंचार्ज की अगले ही दिन चौकी में वापसी भी हो गयी। यहां बता दें कि घंटाघर की घड़ियों और फब्बारों से जुड़े उपकरण चोरी मामले में नगर निगम ने मंगलवार को शहर कोतवाली में चोरी का केस दर्ज कराया था, जिस पर देर रात एसएसपी अजय सिंह ने धारा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोडा़ को वायरलैंस सेट पर आदेश करते हुये लाइन हाजिर का आदेश दिया था। और इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी नीरज सेमवाल को सौपी गयी। चूंकि मामला पुलिस वाले की जांच से जुड़ा था लिहाजा सीओ सिटी ने तत्परता दिखाते हुये नगर आयुक्त के साथ घंटाघर का निरीक्षण किया। इस दौरान यह बात सामने आयी कि मौके पर पावर और अन्य सप्लाई से जुड़ी वायर काटी गयी पर यह वायर भी उन्हें मौके पर सुरक्षित मिली। सीओ सिटी ने इस मामले में चन्द घंटों में ही जांच पूरी करते हुये धारा चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा को क्लीन चिट देते हुये रिपोर्ट एसएसपी को सौप दी, जिस पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को बहाल कर दिया। यह जांच इतनी जल्दी इसलिये निपट गयी क्योंकि जांच पुलिस के स्वंय के सहयोगी से जुड़ी थी। वहीं यदि यही जांच किसी अन्य मामले से जुड़ी होती तो शायद इतनी जल्दी उस पर कार्रवाही होना तो दूर की बात जांच अधिकारी उसे देखना तक गवारा नहीं करते।
Advertisement