Advertisement
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को उत्तराखंड जनसंख्या विश्लेषण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरकार के इस निर्णय को राज्य में जनसंख्या नीति के बेहतर विश्लेषण और क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

दिनेश मानसेरा पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने दैनिक जागरण, पंचजन्य, एनडीटीवी समेत देश के कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं। उनकी रिपोर्टिंग की विशेषता रही है जमीनी मुद्दों को उजागर करना और समाज के वंचित तबकों की आवाज़ को मंच देना।

यह भी पढ़ें 👉  धार्मिक स्थलों को लेकर आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़ें आज की सबसे बड़ी खबर

पत्रकारिता के साथ-साथ दिनेश मानसेरा समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी संस्था द्वारा हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर चलाए जा रहे थाल सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंदों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इस सेवा को स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों से व्यापक सराहना मिलती है।

जनसंख्या विश्लेषण समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दिनेश मानसेरा ने कहा कि वे इस जिम्मेदारी को एक अवसर के रूप में देख रहे हैं, जिससे वे राज्य की जनसंख्या नीति में जनहितकारी सुझाव दे सकें और व्यवहारिक समाधान सुझा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के हर वर्ग तक योजना और नीति का लाभ पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता होगी।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार की नाकामियां को जनता के बीच लेकर जाए कार्यकर्ता: करन माहरा

इस नियुक्ति को सामाजिक क्षेत्र और पत्रकारिता जगत में एक सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments