Advertisement


हल्द्वानी: पुलिस कम्पाउंड कोतवाली हल्द्वानी निवासी कुलदीप राणा के पुत्र मंदीप राणा का सैनिक स्कूल घोडाखाल में कक्षा 6 के लिये चयन हुआ है। मंदीप के घोडाखाल में चयन होने से उसके घर में हर्ष का माहौल है। हल्द्वानी पुलिस में कार्यरत कुलदीप राणा ने बताया कि उनका पुत्र मंदीप बचपन से ही पढ़ने में होशियार था, और उसने पहली बार में ही घोडाखाल सैनिक स्कूल के लिये होने वाली प्रवेश परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध कर दिया। मंदीप के घोडाखाल में चयन से उसके घर में उसकी इस सफलता के लिये बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री राणा को उनके पुत्र के घोडाखाल में चयन के लिये बधाई दी है।