

राज्यपाल ने दी स्वीकृति, शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लेते हुए परिवहन सेवा संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारी सनत कुमार सिंह को अपर परिवहन आयुक्त पद पर पदोन्नति प्रदान की है। यह पदोन्नति वेतन मैट्रिक्स ₹
131100 रुपये –216600 रुपये (लेवल-13क) में मौलिक रूप से दी गई है।
श्री सिंह वर्तमान में संयुक्त परिवहन आयुक्त के पद पर 123100 रुपये –215900 रुपये(लेवल-13) के वेतनमान में कार्यरत थे। विभागीय चयन समिति की संस्तुति पर राज्यपाल द्वारा उनकी पदोन्नति को सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई है।
शासनादेश के अनुसार, श्री सिंह को निर्देशित किया गया है कि वे परिवहन आयुक्त कार्यालय, देहरादून में अपर परिवहन आयुक्त के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करें और इसकी आख्या शासन को उपलब्ध कराएं।
यह निर्णय उत्तराखंड परिवहन सेवा में कार्यरत अधिकारियों के लिए एक प्रोत्साहन स्वरूप माना जा रहा है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की उम्मीद है।
इस पदोन्नति आदेश की प्रतिलिपि महालेखाकार उत्तराखंड, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, मुख्य सचिव कार्यालय, परिवहन आयुक्त, मंडलायुक्त गढ़वाल/कुमायूं, जिलाधिकारी देहरादून, कोषागार एवं वित्त सेवाएं विभाग, राजकीय मुद्रणालय, सूचना निदेशालय, एन.आई.सी. सहित कुल 15 विभागों एवं अधिकारियों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।