भीमताल। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बारिश के मौसम को देखते हुये नगर के 9 वार्डों की सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने व नगर के आसपास के बहने वाले गधेरों-नालों का स्थलीय निरीक्षण कर उनसे होने वाले संभावित नुकसान से पार पाने के लिए ठोस कार्यवाही करने की मांग प्रशासन से की है। इस दौरान श्री बृजवासी ने नगर पालिका के अधीशासी अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौपा। सौपे गये ज्ञापन में बृजवासी ने निर्माणाधीन सड़क जंगलिया गाँव पहाड़ी से लेकर वार्ड 3 नौल-बिजरौली क्षेत्र आईटीआई मार्ग नौकुचियाताल पर्यटन सड़क तक निरीक्षण करने के साथ ही विभागीय दौरा सुनिश्चिित करने, वार्ड 6 टीआरसी झील से जुड़ी पहाड़ी जून स्टेट एवं खुटानी नाले, स्टेडियम, बाई-पास, ब्लाक रोड कालोनी मार्केट का हेड से टेल तक पूरा निरीक्षण, व होने वाले नुकसान की रोकथाम करने की बात कही है। जिस पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उदय वीर ने पूरे मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने एवं संबंधित विभागों से स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है।
Advertisement