Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नेशनल हाईवे-309 पर धनगढ़ी नाले के उफान में रोडवेज बस ले जाने की लापरवाही को लेकर संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) हल्द्वानी सुशील शर्मा ने सख्ती दिखाई है। इस संबंध में उत्तराखंड परिवहन निगम को वाहन संख्या यूके 07-पीए-5991 की जांच रिपोर्ट व तकनीकी विवरण तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
आरटीओ कार्यालय की ओर से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि हाल ही में एक समाचार पत्र में छपी खबर के माध्यम से यह मामला सामने आया था, जिसमें चालक द्वारा बरती गई कथित लापरवाही पर सवाल उठे थे।
पत्र में निगम से बस की तकनीकी स्थिति, चालक की भूमिका और पूरे घटनाक्रम की जांच आख्या जल्द भेजने को कहा गया है। इसके साथ ही कुमाऊं मंडल में संचालित सभी रोडवेज बसों की संख्या, संबंधित डिपो प्रभारियों के नाम, पदनाम और मोबाइल नंबरों की सूची भी मांगी गई है, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि मामले को लेकर परिवहन आयुक्त उत्तराखंड, कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी नैनीताल को भी सूचित किया गया है।
गौरतलब है कि धनगढ़ी नाले के उफान में रोडवेज बस उतारने को लेकर लोगों की जान जोखिम में डालने का आरोप सामने आया था, जिस पर अब प्रशासनिक स्तर पर गंभीर रुख अपनाया गया है।

Comments