

हल्द्वानी: खुद पर और परिवार पर हुए जानलेवा हमले की शिकायत लेकर पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी पहुंचे आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने पुलिस अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान पोखरिया ने पुलिस कर्मियों के समक्ष आपा खो दिया और एसएसपी से लेकर दरोगा तक पर अपशब्दों का प्रयोग किया। उनके हंगामे के कारण पुलिस बहुउद्देशीय भवन का कामकाज ठप हो गया। भुवन को काबू में न आता देख कोतवाली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ उपर गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
भुवन पोखरिया ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, क्योंकि तीन दिन पहले दानीबंगर मोड़ पर काले रंग की स्कॉर्पियो सवार चार लोगों ने तलवारों से उनकी कार पर हमला किया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। भुवन ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस बहुउद्देशीय भवन में हंगामा किया और सुरक्षा की मांग की।
भुवन की गिरफ्तारी के बाद कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि एलआईयू के एसआई मनोज कुमार की तहरीर पर गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में भुवन को गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 221, 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।





