हल्द्वानी। उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन काठगोदाम डिपो के कर्मचारियों ने 10 सूत्रीय माँगो को लेकर स्टेशन परिसर में यूनियन के कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में पहले बैठक की, उसके उपरांत डिपो परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन के खिलाफ हुंकार भरते हुये अपना विरोध प्रदर्शन किया। बैठक में एक स्वर में प्रबंधन से विभाग और कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिये चर्चा की गई। बैठक में वक्ताओं ने विशेष श्रेणी-संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण किये जाने, ई एस आई-गोल्डन कार्ड से कर्मचारियों को समुचित लाभ दिलाये जाने, कार्यशाला में वाहन स्पेयर पार्ट्स के आभाव में एक महीने से ज्यादा समय से खड़ी बसों के मरम्त के लिये पार्ट उपलब्ध कराने, समय संचालन कक्ष में कर्मचारियों के साथ भेदभाव नीति को दूर किये जाने, काठगोदाम डिपो में पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था किये जाने, अनुबंधित सी एन जी और वाल्वो बसों में कार्य कर रहे चालकों को मुख्यायल के निर्देशानुसार वर्दी उपलब्ध कराने और उनका सत्यापन किये जाने, परिचालक हाजरी रजिस्टर में अनियमिताओं को दूर करने, समय संचालन कक्ष में परिचालकों से ड्यूटी न ली जाय, कर्मचारियों के पूर्व के देयकों का भुकतान अतिशीघ्र किये जाने,काठगोदाम डिपो से समय संचालन कक्ष को हल्द्वानी शिप्ट किये जाने, सम्बंधी मामलों में चर्चा की गयी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै, शाखा अध्यक्ष मनोज भट्ट,शाखा मंत्री सूरज बाबू, किशोरी लाल, आंनद बिष्ट, रेहान अली, गर्वित तिवारी,कैलाश कांडपाल, निर्मल जोशी, रंजीत सिंह, बिशन राम, अजय श्रीवास्तव, यशपाल सिंह, संदीप बिष्ट,शिव कुमार,सुखजीत सिंह, राजेंद्र सिंह,दीपक कुमार,वाई पी काम्टे,जयद्रथ सिंह,अजय कुमार,अनिल तिवाडी, कमल बिष्ट,प्रदीप शर्मा,इकबाल अहमद,अब्दुल हई,उमेश कुमार, मौजूद थे।
Advertisement