Advertisement
ख़बर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के बैनर तले प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती भारती एवं प्रांतीय महामंत्री श्रीमती एल्विना के नेतृत्व में तहसील चौक पर एक सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य जनता को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

इस दौरान एसोसिएशन ने अपील की कि लोग तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं, बाइक पर तीन सवारी ना बैठें, नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं, और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी चलाने की अनुमति ना दें और यातायात के नियमों का पालन करें। रैली में नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत करेंगे वनभूलपुरा में हुई घटना की जांच

इस अवसर पर एसोसिएशन की वरिष्ठ संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी ज़ख्मोला, और अन्य नर्सिंग अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments