Advertisement
ख़बर शेयर करें -

फुटपाथ जनता के लिए, अतिक्रमण के लिए नहीं: रिचा सिंह

हल्द्वानी को सुंदर और सुगम बनाने की पहल, नगर आयुक्त ने अतिक्रमण हटाओ अभियान में दिखाई सख्ती

हल्द्वानी। शहर को सुगम, स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक बार फिर ठोस कदम उठाया है। नगर आयुक्त रिचा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को वरिष्ठ जन कल्याण समिति की मांग और जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर हल्द्वानी नगर में फुटपाथों को चलने योग्य बनाने हेतु अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
इस दौरान ऊंचापुल, क्रियाशाला मुखानी, कैनाल रोड और नैनीताल रोड क्षेत्रों में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपये के चालान किए गए और करीब दो ट्रॉली सामान जब्त किया गया।
नगर आयुक्त रिचा सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फुटपाथ जनता की सुविधा के लिए हैं, न कि निजी कब्जों के लिए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा फुटपाथ पर कब्जा न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा, और शहर की सुंदरता को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस अभियान में वरिष्ठ जन कल्याण समिति की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने लगातार प्रशासन से यह मांग की थी कि शहर के प्रमुख मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को भारी दिक्कतें होती हैं। नगर आयुक्त ने समिति को आश्वस्त किया कि हल्द्वानी को साफ, सुरक्षित और व्यवस्थित महानगर बनाने के लिए निगम की प्रतिबद्धता अटल है।
नगर आयुक्त ने शहरवासियों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें और दूसरों की सुविधा का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि “अभियान का मकसद दंड देना नहीं, बल्कि लोगों को जिम्मेदार और जागरूक बनाना है।
यह अभियान न केवल नियमों के पालन की ओर एक मजबूत कदम है, बल्कि यह हल्द्वानी को एक स्मार्ट, सुंदर और सभी के लिए सुगम शहर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक प्रयास भी है।

Comments