ख़बर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल। लद्दाख की श्योक नदी में बहने से उत्तराखंड निवासी भारतीय जवान शहीद हो गए। शहीद जवान की पहचान पौड़ी के पावो क्षेत्र के विशल्ड गांव निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी के रूप में हुई है। सेना की एक टोली शहीद भूपेंद्र का पार्थिव शरीर लेकर उसके गांव के लिए रवाना हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लद्दाख के न्योमा-चु शूल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास श्योक नदी का जल स्तर बढ़ने से सेना के पांच जवान बह गए थे। जानकारी के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के बाद जवानों का यह दल देर रात टी-72 टैंक वापस लौट रहा था। जो जानकारी के मुताबिक, सैन्य अभ्यास के बाद देर रात टी-72 टैंक वापस लौट रहा था। जो सासेर ब्रांगसा में श्योक नदी पार करते समय पानी में बह गए। पांचों जवान टैंक समेत नदी में बह गए। भूपेंद्र की शहादत की खबर से पूरे पावो क्षेत्र में शोक की लहर फेल गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  लकड़ियों की खरीद फरोख्त में हुआ करोड़ों का घोटाला, एसआईटी की कार्यशैली पर सवाल

Comments

You cannot copy content of this page