ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर डिपों के एआरएम को विजिलेंस की टीम ने नौ हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो दबौच लिया। टीम आरोपी रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद हल्द्वानी सतकर्ता कार्यालय ले आयी। जहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामलें में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर हेम चन्द्र पाण्डे ने शिकायतकर्ता के आधार पर काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक अनिल कुमार सैनी को शिकायतकर्ता से नौ हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी कि उसकी तीन अनुबन्धित बसों को सुचारू रूप से संचालन के एवज में अनिल कुमार सैनी उनसे प्रति बस तीन रूपये के हिसाब से नौ हजार रूपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसकी शिकायत उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी में दर्ज करायी थी। इधर शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल ने मामले की जांच करायी तो सभी तथ्य सही पाये गये। जिस पर ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने जाल बिछाते हुये सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर अनिल कुमार सैनी, निवासी निकट प्राइमेरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अभियुक्त के आवास की भी तलाशी ली गयी। मामलें में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अब आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  महिला की निर्मम हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Comments

You cannot copy content of this page