Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: जनपद नैनीताल में आसमान बीते 24 घंटों से कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हो गया है। बारिश ऐसी कि छाता भी थक जाए और सड़कें पानी-पानी हो जाएं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहीं सड़क बंद, कहीं पहाड़ दरक रहे हैं और कहीं लोग घर से निकलने में हिचक रहे हैं।
इसी बीच ज़िलाधिकारी वंदना ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 4 अगस्त 2025, सोमवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया है। आदेश के मुताबिक, नैनीताल ज़िले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि भूस्खलन, जलभराव, तेज बहाव और सड़क अवरोध जैसी संभावित आपदाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि प्रशासनिक और शैक्षणिक अधिकारियों को अपने कार्यालयों में आवश्यकतानुसार उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि आपदा प्रबंधन में कोई ढिलाई न हो।अगर आप कहीं फंसे हैं या कोई आपदा आपके दरवाज़े पर दस्तक दे रही है, तो घबराइए नहीं। आपदा नियंत्रण कक्ष को 05942-231178 या 231179 पर कॉल करें, या टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।
तो कुल मिलाकर, बारिश जारी है, बच्चे खुश हैं, प्रशासन सतर्क है और बादल इस बार कुछ ज़्यादा ही भावुक नज़र आ रहे हैं।

Comments