ख़बर शेयर करें -

राहुल रायबरेली से सांसद बने रहेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का एलान

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने की सोमवार को घोषणा की और कहा कि वहां से पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल उपस्थित थे। गांधी ने पार्टी अध्यक्ष खड़गे और प्रियंका की उपस्थिति में मीडिया के समक्ष यह घोषणा करते हुए कहा कि उनके लिए यह निर्णय कोई आसान निर्णय नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका रायबरेली और वायनाड दोनों निर्वाचन क्षेत्र से भावानात्मक रिश्ता है और वह वायनाड का दौरा करते रहेंगे। प्रियंका वाड्रा ने इस निर्णय पर खुशी जतायी है। राहुल गांधी 18वीं लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट, दोनों जगहों पर चुनाव लड़े थे और दोनों सीटों पर विजयी हुए। नियम के अनुसार किसी व्यक्ति को एक समय में लोकसभा में किसी एक सीट का ही प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा रायबरेली और वायनाड से भावनात्मक जुड़ाव है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  कलयुगी ससुर की छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों से तंग आकर महिला ने लिखाया ससुर के खिलाफ मुकदमा

Comments

You cannot copy content of this page