हल्द्वानी। पिछले 15 दिनों से लापता चल रहे रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव भीमताल झील से मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। इस सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दे कि कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनात हल्द्वानी के ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज के रेंजर हरीश चंद्र पांडे (50) पिछले 15 दिन से लापता थे। एसओ मुखानी प्रमोद पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रेंजर कालू साई मंदिर से भोटिया पड़ाव स्थित टैक्सी से जाते दिख रहे थे। इसके बाद उनकी तस्वीर भीमताल बाजार और थाने के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी। वहीं भाखड़ा रेंज में पेड़ कटने का मामला सामने आने के बाद से रेंजर के तनाव में रहने की बात सामने आ रही थी। इस संबंध में मुखानी पुलिस ने वन क्षेत्राधिकारी समेत स्टाफ कर्मियों से पूछताछ की थी। परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने का भी प्रयास कर रहे थे। आज उनका शव भीमताल झील से मिला है। इस सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है। रेंजर के लापता होने और अब शव मिलने के बाद कई सवाल उठ रहे है। रेंजर ने आत्महत्या की या फिर वह किसी साजिश का शिकार हो गए, य़ह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
Advertisement