

काशीपुर: सोशल मीडिया पर बेबाक राय रखने वाले यूट्यूबर बिरजू मयाल पर काशीपुर के हल्दुआ क्षेत्र में आज दोपहर को अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बिरजू के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, और उनके चेहरे पर भी सूजन देखी गई है। सूत्रों के मुताबिक, बिरजू मयाल प्रशासन और निजी संस्थानों के खिलाफ हाल ही में लगातार वीडियो बना रहे थे, जो इस हमले से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि, हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
घटना के बाद, बिरजू मयाल को पहले काशीपुर के एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि बिरजू की हालत में सुधार हो रहा है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह हमला इलाके में हलचल मचा चुका है, और लोग इसे लेकर चिंतित हैं और कह रहे है कि बिरजू मयाल पर आखिर किसने जानलेवा हमला किया होगा ?





