ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं से मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां उनके घर पहुंचीं तो मतदाताओं के चेहरे खिल गए। बढ़ती उम्र से शारीरिक शिथिलता और दिव्यांगता की वजह से मतदान न कर पाने का उनका मलाल दूर हो गया। सभी ने निर्वाचन आयोग की इस व्यवस्था पर खुशी जताई। जानकारी के मुताबिक जनपद नैनीताल में कुल 1419 बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं में से विगत 9 अप्रैल तक 1290 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया, जो लगभग 90 प्रतिशत है। वहीं जनपद में सभी विधानसभाओं हेतु 1509 बैलेट यूनिट,1509 कन्ट्रोल यूनिट एवं 1585 वीवीपैट हेतु ईवीएम कमिशइंग का कार्य सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों के मानिटरिंग में किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने बताया कि घर-घर मतदान प्रथम चरण जो 8 अप्रैल से प्रारम्भ किया गया था 9 अप्रेल तक 1419 मतदाताओं में से 1290 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 8 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ था जो 10 अप्रैल तक चलेगा। इसके पश्चात जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता प्रथम चरण में वोट नही डाल पाये उन छूटे मतदाताओं के लिए द्वितीय चरण 11,12 एवं 13 अप्रैल तक चलेगा। उन्होने बताया कि जनपद की सभी विधानसभाओं हेतु 1509 बैलेट यूनिट,1509 कन्ट्रोल यूनिट एवं 1585 वीवीपैट में से 407 बैलेट यूनिट, 503 कन्ट्रोल यूनिट एवं 435 वीवीपैट का ईवीएम कमिशइंग हो चुका है। उन्होंने बताया कि ईवीएम कमिशइंग बैलेट, सीयू एवं वीवीपैट में जो तकनीकी समस्या आ रही थी उन खराब मशीनों को आयोग के 17 इंजीनियरों द्वारा को प्रतिस्थापित किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर वाहन चोर

Comments

You cannot copy content of this page