हल्द्वानी। मजबूत लोकतंत्र में किसी भी संगठन की पारदर्शिता व विश्वसनीयता तभी दिखाई देती है जब की संगठन में समय पर निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न कराए जाए। य़ह बात प्रेस क्लब फार वेल्फेयर के अध्यक्ष संजय रावत ने मीडिया सेंटर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार संगठन का पत्रकार प्रेस क्लब की सदस्यता ले सकता है। उन्होंने बताया कि चूंकि प्रेस क्लब का वर्तमान कार्यकाल समाप्त हो चुका है अतः वर्तमान कार्यकारिणी को भंग किया जाता है और प्रेस क्लब का कार्य बाधित न हो इसके लिए अस्थायी रूप से पत्रकार राजेश सरकार को संचालक पद पर मनोनीत किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब का बृहद सदस्यता अभियान चलाकर विधिवत नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से अपील की है कि प्रेस क्लब की सदस्यता प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर पत्रकारों को एकजुट करने में अपना सहयोग प्रदान करे। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भुवन जोशी ने कहा कि प्रेस क्लब को सक्रिय करना बहुत जरूरी है, ताकि सभी पत्रकारों को एक साथ लेकर उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का कार्य किया जा सके। प्रेस क्लब के सचिव मनोज आर्या ने कहा प्रेस क्लब का आस्तित्व में होना आज के समय में बहुत जरूरी है और सभी पत्रकारों को पत्रकार हित में क्लब में सहभागिता करना बहुत जरूरी है। दौरान सुरेश पाठक, वंदना आर्या, अंकुर शर्मा, विजेंद्र श्री वास्तव, कमल राजपाल, दिनेश पांडेय, तारा जोशी, पंकज पांडेय, निखिलेश जोशी, सलीम खान, दीपक भण्डारी, विनोद कांडपाल, हिमांशु गिरोला, गौरव पांडेय, राजेश सरकार, विजेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार वर्मा, संजय प्रसाद, संजय कैनेरा, गुरमीत सिंह स्वीटी, अमृत पांडेय, वीरेंद्र पाल, चन्दन बिष्ट, दिव्यशु राजपाल, नीरज नेगी मुख्य रूप से मौजूद थे।
Advertisement