

हल्द्वानी। हरिपुर नायक वार्ड 42 के आरसी पुरम में स्थित नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को दीप चंद पंत के आरसी पुरम आवास पर हुई इस बैठक में आगामी 30 मार्च को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में समिति सदस्यों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपते हुए मंदिर के साजो-समान की व्यवस्था करने के लिए सामर्थ्य के अनुसार योगदान देने की बात कही गई। साथ ही, बैठक में प्राण प्रतिष्ठा से पहले आयोजित होने वाली कलश यात्रा के मार्ग पर भी चर्चा की गई, ताकि यात्रा का आयोजन सुचारू रूप से हो सके।
श्री पंत ने इस अवसर पर मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुई धनराशि का ब्यौरा भी समिति के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया, ताकि कार्यक्रम की पारदर्शिता बनी रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर के भव्य उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी करना था।
बैठक में दीप चंद पंत, कुंदन सिंह चौहान, मदन बसवाल, नंदन सिंह असवाल, गोकुलानंद जोशी, उमेश चंद जोशी, कृपाल ध्यानी, विनीत जोशी, ललित चंद कुलेटा, हीरा सिंह जीना, गणेश पंत, भरत राठौर, अशोक राठौर, मीना राठौर, भागीरथी चौहान, हेमा पंत, रेवा कैंडा, उमा जोशी, मधु रावत, भावना ध्यानी, कमला भट्ट, दीप्ति पंत, बिमल असवाल, जानकी पंत, उमा जीना, जानकी बोरा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।





