ख़बर शेयर करें -

देहरादून। ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैंतोली में हुए टेपों-ट्रैवलर हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस जिले में व्यवस्थित यातायात के लिए कार्ययोजना बनाने में जुट गए है। रात के समय जिले में यात्री व पर्यटक वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही दिन के समय जनपद में पहुंचने वाले बाहरी व स्थानीय वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर कितनी गति में दौड़ रहे है, इसके लिए परिवहन विभाग स्पीड मीटर लगाएगा। बेहरतीव वाहनों के संचालन पर रोक लगाने और आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व पुलिस रात्रि के समय हाईवे पर वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी में है। ऋषिकेश-बदरीनाथ व रूद्रप्रयाग- गौरीकुंड हाईवे पर डेंजर जोन और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए वाहनों को रात के समय रूद्रप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, इस दिशा में प्रशासन के प्रारंभिक चरण की बातचीत हो चुकी है। जल्द ही योजना को अमलीजामा पहनाते हुए समय तय किया जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  शहद की मिठास के साथ आँचल ने बाजार में उतारा 6 लीटर दूध का पॉलीपैक

Comments

You cannot copy content of this page