ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज शनिवार को छठे गुरू श्री गुरू हर गोविन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व गुरूद्वारा गुरूनानक पुरा में बड़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां गुरू का दरवार सजाया गया वही कीर्तन गायन के साथ ही तमाम प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये इस दौरान लंगर का भी आयोजन किया गया। गुरू साहिब के प्रकाश पर्व के मौके पर संगत ने गुरू श्री हर गोविंद सिंह साहिब को उनके शौर्य, पराक्रम व शाहदत के लिये याद किया। हजूरी रागी जत्था दरवार साहिब भाई जगतार सिंह द्वारा कीर्तन गायन प्रस्तुत किया गया। भाई जगतार सिंह ने अपनी सुरीली आवाज व शानदार प्रस्तुति से संगत को निहाल कर दिया। इसके बाद युवा कथावाचक जग पाल सिंह ने अपने कथावाचन के जरिये गुरू हर गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश ड़ाला। हेड ग्रंथि ठाकुर सिंह ने अरदास के साथ गुरमत समागम का समापन किया अंत में सरदार हरजीत सिंह ने समूह संगत को गुरपरव की बधाई दी व समूह सेवादारों का धन्यवाद अदा किया। कार्यक्रम का संचालन सरदार अमरजीत सिंह ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक शिक्षक एसोसिएशन ने सहज योग के जरिये दी कुंडलनी जागरण की शिक्षा

Comments

You cannot copy content of this page