
उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र पूरी तरह से सज-संवर कर तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर प्रधानमंत्री 6 मार्च को इस क्षेत्र का दौरा करेंगे, जो शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन से क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर्षिल घाटी के निवासी, जो शीतकालीन प्रवास स्थलों से लौटे हैं, अब अपने घरों में गर्मजोशी से भरे हुए हैं, जबकि हाल की बर्फबारी ने यहां के मौसम को और भी रोमांचक बना दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले गंगा जी के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) जाएंगे, जहां वे गंगा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद, वह हर्षिल पहुंचकर उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद साहसिक पर्यटन अभियानों की शुरुआत होगी, जिसमें मोटर बाईक और एटीवी-आरटीवी रैलियां, ट्रैकिंग अभियान आदि शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे से सीमावर्ती नेलांग-जादुंग-पीडीए क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इन क्षेत्रों का अब तक पर्यटन गतिविधियों से दूर रहना, एक नए अध्याय के शुरुआत की ओर इशारा करता है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी संख्या क्षेत्र में तैनात की गई है।
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हर्षिल में डेरा डाले हुए हैं। आज, कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हर्षिल क्षेत्र का दौरा किया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।





